कोरोना वायरस / पुलिस के अधिकारियों ने व डॉक्टर ने एक दूसरे का ताली बजाकर अभिवादन किया

कोरोना के कारण जहां एक ओर पूरा देश लॉक डाउन का पालन कर रहा है वहीं अत्यधिक आवश्यक सेवाओं को सुचारू रखने के लिए डॉक्टर, पुलिस आदि दिन रात एक कर  बिना थके अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में 'नर्मदा ट्रामा सेंटर भोपाल' के सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और यूटिलिटी स्टाफ के लिए थाना हबीबगंज पुलिस के अधिकारियों ने टीआई, व सीएसपी के नेतृत्व में एक अभिनव पहल की व नर्मदा ट्रामा सेंटर के मुख्य द्वार पर पहुंच कर पुलिस के अधिकारियों ने व डॉक्टर ने एक दूसरे का ताली बजाकर अभिवादन किया और साथ ही इस कठिन समय मे अपनी सेवाएं देने के कारण कृतज्ञता भी व्यक्त की। 


इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया। टी आई व सी एस पी साहब ने नर्मदा ट्रामा सेंटर के सभी डॉक्टर व पुरे स्टाफ को व्यक्तिगत धन्यवाद दिया वहीं नर्मदा ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने सुरक्षित वातावरण में काम कर पाने  लिए पुलिस प्रशासन का आभार माना।  जब पुलिस और डॉक्टर अपनी जान की परवाह किये बिना अपने कर्तव्यों का पालन कर रहें है तो आम जन को घर और रहकर इनका सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर हबीबगंज थाने के टी आई व सी एस पी व पूरा स्टाफ व नर्मदा ट्रामा सेंटर व पूरा स्टाफ एवं बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।



Popular posts
भोपाल / लॉकडाउन के बीच भोपाल की छोटी झील पर पतंगबाजी करते दिखाई दिए युवक, एसएसपी बोले- कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Image
विधायक दल की बैठक / कमलनाथ बोले- हमसे कहा जा रहा है फ्लोर टेस्ट तो मैं कहता हूं कैसा टेस्ट, पहले बेंगलुरु में बंधक विधायकों को छुड़ाकर भोपाल लाइए
आमेर होटल से LIVE / दो बसों में विधानसभा के लिए रवाना हुए भाजपा विधायक, शिवराज ने विक्ट्री साइन दिखाया
भोपाल / पत्नी के साथ बेवजह घूम रहा था इंजीनियर; पुलिस ने डंडा दिखाया तो भड़के दंपती, किया हंगामा